Raksha Bandhan 2017

रक्षा बंधन और राखी भारत देश का पवित्र त्योहार है! रक्षा बंधन का त्योहार भाई बहन के रिश्ते और प्यार को मजबूत करता है.
Date – इस बार रक्षा बंधन 7 अगस्त 2017 को है.
रक्षा बंधन के दिन हर बहन अपने भाई की लम्बी आयु के लिए उसकी कलाई पर राखी बांधती है और भाई भी अपनी बहन के लिए पूरी जिंदगी खुश रहने की दुआ मांगता है!
रक्षा बंधन का त्योहार सावन के महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है!
और सबसे खास बात यह है कि इस बार इस त्योहार पर चंन्द्र ग्रहण का साया है! राखी 7 अगस्त को है और उसी दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है! इस दिन अगर कोई बहन अपने भाई को शुभ मुहूर्त पर राखी नहीं बांधेगी तो उस पर ग्रहण का असर पड सकता है!
राखी वाले दिन चंद्र ग्रहण रात में 10.52 से शुरू होकर 12.22 तक रहेगा रहेगा! लेकिन चंद्र ग्रहण से 9 घंण्टे पहले ही सूतक लग जायेंगे! कहा जाता है कि सूतक में राखी बांधना अशुभ रहता है इशलिए इसबार सुबह 11:07 मिनट से लेकर दोपहर 1.50 बजे के बीच में ही राखी बांधे!

Raksha Bandhan 2017, Raksha Bandhan festival shayari, messages, sms, chutkule, jokes, bhai bahan

Raksha Bandhan Shayari, Messages, SMS, Jokes, Chutkule

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार,
हैप्पी रक्षा बंधन 2017..

***********

खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मानना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Raksha Bandhan Festival 2017.

***********

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पर जाते हैं,
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

Happy Raksha Bandhan 2017

Leave a Reply

error: Content is protected !!