Mast aur Majedar Hindi Chutkule, Comedy Hindi Jokes
वाइफ – तुम मुझसे कितना प्यार करते हो
हस्बैंड – शाहजहाँ से भी जयादा
वाइफ – तो तुम भी मेरे मरने के बाद ताज महल बनवाओगे?
हस्बैंड – यार मैं तो प्लाट भी ले चूका हु, पगली देर तो तू ही कर रही है…
#########
पति : डार्लिंग आज संडे है तो सोच रहा हु की थोड़ा एन्जॉय किया जाए…
पत्नी : अछा आईडिया है
पति : पीवीआर मैं मस्त मूवी चल रही है, इसलिए मैं इवनिंग शो की 3 टिकट लाया हु…
पत्नी : 3 किस लिए ?
–
–
–
पति : तुम्हारे लिए और तुम्हारे मम्मी पापा के लिए….
#########
वाइफ : तुमने मुझे शादी से पहले क्यों नहीं बताया की तुम्हारी पहले ही रानी नाम की वाइफ है…
हसबैंड : मेने शादी से पहले बताया तो था की मैं तुम्हे रानी की तरह रखूँगा.
#########
पत्नी – आज मैं TOWEL में थी और
ससुर जी आ गए
पति : फिर तुमने क्या किया??
पत्नी : जो रोजाना करती हु,
TOWEL को खोल के GHUNGHAT बना
लिया,
कुछ संस्कार मुझमे भी हैं ना…
#########
भिखारी ने आवाज़ लगायी – बाबू जी रोटी
मिलेगी??.
–
–
अंदर से आवाज़ आई – बीवी घर पर नहीं है..
–
–
–
भिखारी – चुम्मा नहीं माँगा साले, रोटी
तो तू भी दे सकता है…
#########
क्लास मैं बहुत शोर हो रहा था, और कोई टीचर भी नहीं था..
शोर को सुनते हुए Principal क्लास मैं आई और गुस्से से बोली
प्रिंसिपल – “किस का पीरियड चल रहा है”
और शरमाते हुए 6 लड़कियां खड़ी हो गयी..
#########
पत्नी – ऐसा लगता है की सामने वाले घर मैं पति और पत्नी के बीच लड़ाई हो रही है…
आप एक बार जाकर देखो ना…
पति – मैं 1-2 बार गया था… शायद ये उसी का नतीजा है..
#########
पत्नी – कुछ साल पहले मेरा फिगर PEPSI की बोत्तल की जैसा था..
पति – अरे वो तो अभी भी है..
पत्नी – सच??
पति – पहले बोतल 300ML की थी और
अब
2-Litre की है…
#########
एक दिन पति अपनी पत्नी से बोला
पति – डार्लिंग क्या प्रोग्राम है
पत्नी – अभी नहीं, मुनना सो जाए फिर करना जो करना है.
पति ने थोड़ी देर बाद पूछा मुनना सो गया क्या?
पत्नी – नहीं अभी नहीं सोया
पति ने फिर थोड़ी देर बाद पूछा सो गया क्या?
बच्चा ये सब सुन रहा था और अचानक से बोला
मुनना – जिसकी माँ CHUUDNEE वाली हो उसे नींद कैसे आ सकती है.