Very Funny Viral Chutkule in hindi

Very funny Pati aur patni ki DIGITAL Ladai

पत्नी – ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend Request accept की थी।
पति – पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पर जो तुम्हारी DP को Nice PIC कहा था।
पत्नी – मेरी अक्ल पर भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पर Handsome Look का comment किया था।
पति – अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता…
पत्नी – मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता।

——————

टीचर – अरे गोलू इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू – मैम मुझे बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर – पर गोलू ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू – मैम इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!

——————–

बंता- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?
संता (कुछ पल सोचकर कहा)- मैं 6 केले खा सकता हूँ।
बंता ने हँसते हुए जवाब दिया- गलत जवाब दोस्त,
पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा !?
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल
एक ही केला खा सकते हो।
संता घर पहुंचा और जाते ही बीवी से सवाल किया
तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?
बीवी- मैं 4 केले खा सकती हूँ।
संता (निराश होकर बोला)- अगर 6 कहती तो
एक मस्त का Jokes सुनाता तुझे

——————–

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं

——————–

एक भिखारी को 100 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया
1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया

——————-

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में
बातें करने लगे हैं! क्या करूँ?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का
मौका दीजिए!

Leave a Reply

error: Content is protected !!