Latest Mast Chutkule jokes in Hindi
लड़की गोलगप्पे खा रही थी। . . . 20 -25 खा लिए होंगे।…
फिर उसने ब्वॉयफ्रेंड से पूछा – “10 और खा लूं ?”
बॉयफ्रेंड झल्ला कर बोला – “नागिन ! खा ले!”
लड़की ने BF को जम कर उलटे हाथ का एक चांटा रसीद दिया ! . “नागिन किसको बोला बे?”….
“अरे मारती क्यों है? मैंने कहा-ना गिन, खा ले!
***********
दोस्त की शादी में इतना नागीन डान्स करा कि
दोस्त का बाप भी पूछ
बैठा
बेटा शादी होने देगा या नागमणी लेकर ही मानेगा
😤😂😂
************
🙊🙊
मास्टर जी – मुहावरे का अर्थ बताओ “सांप की दुम पर पैर रखना”
स्टूडेंट – पत्नी को मायके जाने से रोकना :
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं 🤔कि इसे बाहर निकालू या क्लास का मॉनीटर बनाऊ
😝😝
************
एक ताऊ मरने वाला था
घर वालो ने कहा –
अब तो भगवान का नाम ले ले
.
.
.
ताऊ बोला –
अब क्या नाम लेना
10 -15 मिनिट बाद तो
आमना-सामना हो ही जाएगा😂😂😂
**************
ससुर – आइए दामाद जी आज सुबह सुबह अचानक
कैसे दर्शन दे दिए ??
.
.
दामाद – आपकी बेटी से झगड़ा हो गया था,
वो बोली “जहन्नुम में जाओ “
बस आ गया 😜 😂 😂 😂
*************
पत्नी बीमार पति को पीट रही थी।
सास ने वजह पूछी।
पत्नी – जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।
वैद्य जी ने कहा था, अच्छे से कूट के देना।
😀😀