Modi Jokes, Modi Bhakt ki Pahchan Popular Chutkule Jokes on Modi
एक पिंजरे में 50 देश-भक्तो और 1 मोदी-भक्त को छोड़ा गया ।
और ऐलान किया कि जो 1 मिनिट में मोदी-भक्त को पहचान कर पकड़ लेगा उसको 1 लाख रूपए का इनाम मिलेगा ।
सबसे पहले केजरीवाल गया और फेल हो गया ।
दुसरे नम्बर पर राहुल गांधी गया , वो भी नाकाम रहा ।
तीसरे नम्बर पर मोदी गया और 10 सेकंड में मोदी-भक्त को ले आया ।
सब ने आश्चर्य से मोदी को देखा और पूछा कि आपने ये कमाल कैसे किया ?
मोदी बोला :- मै पिंजरे में गया और बोला ” अच्छे दिन आ गए है ”
तो सिर्फ एक ही बोला – “हर हर मोदी “
Read more Popular Chutkule