Whatsapp Wale Non Veg Jokes in Hindi | Adult Jokes Chutkule
करीब 50 छात्रों के हाथ खड़े हो गये।
प्रोफेसर – बहुत अच्छे, अब यह बताओ कि कितने छात्रों ने भूत (Ghost) को देखा है?
लगभग 20 हाथ खड़े हो गये।
प्रोफेसर – बहुत अच्छे, अच्छा अब यह बताओ कि भूत (Ghost) को कितने लोगो ने बहुत करीब से देखा है?
लगभग 5 हाथ खड़े हो गये।
प्रोफेसर – शाबाश, अच्छा अब यह बताओ कितने लोगों ने भूत को चूमा है?
केवल एक लड़के का हाथ खड़ा हुआ और उसका नाम पांडे था।
प्रोफेसर – मैंने आज तक खुद नहीं सुना कि किसी ने ऐसा किया हो, पांडे, इधर मेरे पास आ जाओ।
पांडे उठ कर प्रोफेसर के पास चला गया।
प्रोफेसर – तो तुम कह रहे हो कि तुमने भूत को चूमा है, ज़रा पूरी डीटेल से बात बताओ।
–
–
–
–
–
पांडे – भूत????? सॉरी सर, पीछे बैठा था कुछ अलग ही सुनाई दिया
😝😝😝😝😝😝😝😂😂😂😂😂😂😂😂
*************
पति बोला – goodnight,
पत्नी – ऐसे कैसे goodnight
बंद करो लाइट ,
हथियार करो टाइट, लेलो निप्पल का बाइट,
करलो पुसी से फाइट ,
और गिराओ अपना बिरला वाइट
तब होगी goodnight
😂😂😂😂😂😂😂😂
**************
ससुर ने फोन करके दामाद से पूछा
तूफान की क्या खबर है?,
दामाद बोला
कूलर के आगे सो रही है,
कहो तो बात करवा दूं….
😝😂😃😃😍😍😄😄🤣😀😂🤣
*************
Bunty ki Non Veg Story | Adult Jokes Chutkule
के पास गया
आदमी – क्या बताऊ डाक्टर साहब मेरा 5 साल का बेटा BUNTY
बहुत शरारती हे उसने हमारी काम
वाली बाई को गर्भवती कर दिया
डाक्टर (आश्चर्य से )– ये कैसे हो गया ???
आदमी — कहा था न बहुत शरारती हे
इसने सुई से मेरे सारे कंडोम (Condom) में छेद कर दिए.
😆😂🤣😝
**************
मैडम – ऐसी कोंन सी चीज़ है जो बहुत वजन उठा सकती है, लेकिन जिसका खुद का वजन बहुत थोड़ा है?
.
.
.
.
पप्पू – मैडम जी, आपकी ब्रा!
मैडम – गेट आउट मादरचोद😡😡
😝😛😛😄
*************
😝😛😛😄😝😛😛😄
एक बस में आदमी और औरत एक ही सीट पर बैठे होते है. आदमी औरत से पूछता है.
आदमी – “आपके कितने बच्चे है?”
औरत – “मेरे 10 बच्चे है”
आदमी – “मतलब की आपकी जमीन
अछी उपजाऊ है”
औरत – “भोंसड़ी के, मेरी जमीन उपजाऊ
नहीं, मेरा किसान मेहनती है”