Ladki ke Chutkule

Mujhe Mere Pati Par Bahut Shak Hai

Ladki की शादी के बाद वह पहली बार अपनी सहेली से मिलने जाती है। जब वे आपस में बात कर रही होती हैं तो शादीशुदा Ladki कहती है –

मुझे मेरे पति पर शक है। वो रोजाना अपने मोबाइल से चिपके रहते हैं। फेसबुक तो उनकी जिंदगी है। कभी छोड़ते ही नहीं। हर वक्त ऑनलाइन रहते हैं। मुझे शक है कि वो जरूर बाहर किसी चुड़ैल से मिलते हैं।

सहेली: Oh my God, अब तुम क्या करोगी? तुम्हारी तो जिंदगी बर्बाद हो गई।

Ladki : नहीं रे पगली, ऐसा भी नहीं है।

सहेली: तुम्हारा शक सही है या गलत, ये कैसे जानोगी?

Ladki : करना क्या है, मैं आज ही मेरे पांचों बॉयफ्रेंड तुम्हारे जीजू के पीछे लगा देती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *