Do Doston ki Shaadi ke baad ki life Dosti Jokes Kahani
शादी के बहुत दिनों बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई। दोनों बहुत खुश हुए और एक दूसरे के वैवाहिक जीवन का हाल पूछने लगे।
पहला: “सुनाओ! कैसे गुजर रहा है वैवाहिक जीवन?
दूसरे का जवाब:
“सब खैरियत है आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह हम दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।
प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती है और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ।
मेरी पत्नी बहुत सफाई पसंद है बस इसी वजह से घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।”
फिर उसने पहले से पूछा: आप सुनाओ दोस्त आपकी जिंदगी कैसे गुजर रही है?
पहले का जवाब:
“मेरे भाई जलील तो में भी इतना ही हो रहा हूं लेकिन हमको यूं मीठे शब्दों में बताना नहीं आता!”
😂😂😂
2 Comments