Connect with us

hindi kahani

Nanhi Chidiya Ki Kahani नन्ही चिड़िया की कहानी

Published

on

एक बार की बात है एक बहुत घना जंगल था, जिसमें सभी तरह के छोटे-बड़े जानवरों और पक्षियों का बसेरा था. उसी जंगल के एक पेड़ पर घोंसला बनाकर एक नन्हीं चिड़िया भी रहा करती थी।
एक दिन उस जंगल में भीषण आग गई। समस्त प्राणियों में हा-हाकार मच गया। सब अपनी जान बचाकर भागने लगे. नन्हीं चिड़िया जिस पेड़ पर रहा करती थी, वह भी आग की चपेट में आ गया था. उसे भी अपना घोंसला छोड़ना पड़ा।
Nanhi Chidiya Ki Kahani, hindi kahani for kids

Hindi kahani for kids chidiya ki kahani Story For Kids In Hindi

लेकिन वह जंगल की आग देखकर घबराई नहीं वह तुरंत नदी के पास गई और अपनी चोंच में पानी भरकर जंगल की ओर लौटी। चोंच में भरा पानी आग में पानी छिड़ककर वह फिर नदी की ओर गई. इस तरह नदी से अपनी चोंच में पानी भरकर बार-बार वह जंगल की आग में डालने लगी।
जब बाकी जानवरों ने उसे ऐसा करते देखा, तो हँसने लगे और बोले, “अरे चिड़िया रानी, ये क्या कर रही हो? चोंच भर पानी से जंगल की आग बुझा रही हो. मूर्खता छोड़ो और प्राण बचाकर भागो. जंगल की आग ऐसे नहीं बुझेगी।”
उनकी बातें सुनकर नन्हीं चिड़िया बोली, “तुम लोगों को भागना है, तो भागो. मैं नहीं भागूंगी. ये जंगल मेरा घर है और मैं अपने घर की रक्षा के लिए अपना पूरा प्रयास करूंगी. फिर कोई मेरा साथ दे न दे।”
चिड़िया की बात सुनकर सभी जानवरों के सिर शर्म से झुक गए। उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। सबने नन्हीं चिड़िया से क्षमा मांगी और फिर उसके साथ जंगल में लगी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। अंततः उनकी मेहनत रंग लाई और जंगल में लगी आग बुझ गई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hindi kahani

30 saal ke Ladke aur 18 saal ki ladki ki prem kahani

Published

on

ऐसी लड़की की है जो लड़के के उम्र से काफी छोटी है , लड़के का उम्र 30 तो लड़की का उम्र 18 थी, दोनो एक दूसरे को बचपन से जानते थे।

एक दूसरे के काफी करीब भी रहते थे । लड़का का नाम सुशील था शील उसे जी जान से चाहता था उम्र में छोटी होने के कारण कभी अपने प्यार को पर्पस करने की हिम्मत नही कर पाता था ।

उसी लगता उस लड़की को कभी भी अपनी फीलिंग नही बता पाएंगे ।और न ही कभी उसे एक्सेप्ट करेगी । जहा भी जाता सिर्फ दुआ में उसे ही मांगता था।

7 फरवरी का दिन था । लड़की यानी मोनिका वही मोबाइल खरीद कर आई ही थी तब तक उसके घर पहुच गया । तो लड़की बोली भैया जी क्या आप रिंगटोन सेट कर सकते हो ।

तो यह सेट करते समय उसका मोबाइल नो भी ले लिया। यह लड़की ने भी देखा। लेकिन उसका कोई bad रिएक्शन नही था। सुशील ने सोचा अब तो मैं आराम से अपनी बात कह पाऊंगा। क्योकि लड़की कभी अकेले में समय नही देती थी ।

13 फरवरी के दिन साम को लगभग 8 बजे अचानक लड़का रास्ते मे मोनिका से मिला । बोलै में आपके लिए कुछ गिफ्ट लिया हु । क्या आप लोगी। तो लड़को वाकई shocked रह गयी। और बोली भैया में आपको ऐसा नही समझती थी ।

मुझे गिफ्ट नही चाहिए ।तो लड़का किसी तरह प्रयाश करके अपनी बात मनवाने की कोशिश किया।लेकिन उन्होंने उसका छोटा सा गिफ्ट लेने से मना कर दिया । सुशी ल गिफ्ट में एक पर्फ्यूम लिया था । अब वह पूरी तरह से डर गया ।

क्योकि लड़का उम्र में बड़ा भी था और उसका गांव में मां सम्मान भी था। उसे लगा इज्जत की खत्म हो गई । अब लड़की घर बोल देगी । तो उसने इस डर को छुपाने के लिए नशे का सहारा लिया ।

और उसके घर के पास से होते हुए गुजरा तो माहौल सही था। लड़के अंदर जान में जान आई। साथ ही कुछ कॉन्फिडेंस भी इम्प्रूव हुआ। और होना भी लाजमी था। उसे लगा अब दुबारा भी उससे कुछ बात हो सकती है ।वो कही न कही से मुझे like करती है।

सुबह का वक्त था। सुशील उठा और उसके घर गया । और कुछ समय बात उसे लड़की से बात करने का टाइम मिला तो उसने sorry बोला । और कहा , आपने किसी से शेयर तो नही की ।

लड़की, नही तो लेकिन अब मुझे ये सब नही करना है और नही दुबारा कभी ऐसा बोलना । नही तो सबसे बोल दूंगी ।यह सुनते लड़का हैरान रह गया, फिर भी उसने रिक्वेस्ट करके किसी तरह दोस्ती के राजी किया।

कुछ समय तक ऐसे ही बात चलता रहा और अचानक सब कुछ बैंड हो गया। लड़का पूरी तरह से हैरान रहता था। आखिर कैसे उसे अपना बनाऊ । फिर से बच्च में कुछ बात स्टार्ट हुई तो लड़की बोलने लगी में आपके बचपन से भाई मानती हूं ।

सुशील ने बोला ठीक है , आप बहन ही बनकर मेरी लाइफ में रहो। एलकीं 10 15 दिन जाते जाते वो पूरी तरह से बोर हो गया और फिर अपना सारा कनेक्टिविटी समाप्त कर दिया। उसने खूब रोया । अब शुशील फैसला कर चुका था ऐसे रहने से अच्छा अकेले रहो।

कुछ दिन बाद लड़की शुशील के पास खुद आई और बोली आप इतना इग्नोर क्यों कर रहो हो ।यह सुनकर लड़का बोलै कहा , में कर रहा हु आप ही तय करती हो । फिर तुरंत फर से बात स्टार्ट हुई।

आज दोनो की ऐसी लव story है शायद ही किसी की है । दोनों एक दूसरे से काफी खुश है । है लड़के की सादी भी होने वाली है । अगर आप बोलो तो मैं स्क्रीन शॉट दे दूंगा बातचीत का, जिससे आपको भी एक आईडिया मिल जाएगा। यह एक रियल love स्टोरी है।

Continue Reading

hindi kahani

Meri AC Bus Wali Kahani

Published

on

Meri AC Bus Wali Kahani STORY Hindi Main

Main Kal AC BUS se aa raha tha. Meri baju wali seet par 1 Ladka aur 1 Ladki baithe hue the. Dono ek dusre ke liye Ajnabi the…thodi der baad wo dono apas main baat karne lage…
aur baat-cheet us mukaam tak pahunchi jaha Mobile number exchange hota hai. Ladke ka mobile kisi karan se OFF tha…to usne apni pocket se 1 kagaj nikala but write karne ke liye uske pass PEN nahi tha…Baju ki Sheet par baithe hue mere sara dhayan un dono ki taraf hi tha…
Main Samajh gaya ki Ladki ka Mobile number likhne ke liye Ladke ko Pen Chahiye…Usne badi Aasha se meri taraf dekha…
Maine apni Pocket apna PEN nikala aur Chalti hui BUS se bahar Fank (Throw) diya.
Aur man main MODI Ji ke Sabd yaad kiye ki…”Na Khaunga NA Khane Dunga

Continue Reading

hindi kahani

Kachua aur Khargosh ki Kahani

Published

on

Kachua Aur Khargosh ki Kahani in Hindi | Funny Story Jokes

लोगों के
बहकावे में आकर
कछुए🐢 (Kachua) और खरगोश 🐰 (Khargosh) में
फिर से पाँच मील की दौड़ (Race) लग गई.

तीन मील की दूरी पर जा कर खरगोश (Khargosh) ने देखा कि कछुआ (Kachua) बहुत दूर है और उसने सामने के ठेके से एक DARU ki बोतल ली और पीना (Drink) शुरू कर दिया..!



दो या तीन पैग पीने के बाद…

उसने
सामने से कछुए को आता हुआ देखा,

बोला – ले भाई, आज तू भी ले…!

कछुआ (Kachua) भी बैठ गया
और पीते-पीते बोतल (Bottle) खत्म हो गई.


कछुए ने कहा :-
तुम मेरे इतने अच्छे दोस्त हो, और मैं तुम्हारे साथ दौड़ने की होड़ के लिए लोगों की बातों में आ गया, तुम्हारे साथ क्या हार, क्या जीत…

फिर दोनों खुशी खुशी घर चले गए…

कथासार (Moral): –
अपने दोस्तों के साथ
आख़िर किस बात की रेस,
हर समय हार-जीत के पीछे ही
भागते न रहें, साथ बैठिये, दो पेग लीजिए और देखिए कि ये ज़िन्दगी
सच में कितनी ज़्यादा खूबसूरत है.
🍾🍾🍻🍻🥃🥃

Continue Reading

Trending