Connect with us

Whatsapp Jokes

Whatsapp wale Jokes 28 June 2018

Published

on

JOKES FOR WHATSAPP 28 JUNE 2018 – POPULAR Hindi JOKES / CHUTKULE FOR WHATSAPP

Ultimate Hit!!
😂😂😂

Teacher – Complete the sentence.
“Early to bed and early to rise…”

Student – “…. This Man has neither WiFi nor Wife!!!

😝😝😝

***********

पिंटू : दादी नींद नहीं आ रही है |
TV देख लूँ….???

दादी: मुझसे बातें कर ले..

पिंटू : दादी क्या हम हमेशा 6 ही
रहेगें..? आप, मम्मी, पापा,
दीदी, मैं और मेरी बिल्ली.

दादी : नहीं बेटा, आप के लिये
कल डॉगी भी आ रहा है |
तो 7 हो जायेंगे |

पिंटू : पर…दादी डॉगी तो बिल्ली
को खा जायेगा, तो फिर 6
हो जायेंगे !!!!

दादी : नहीं बेटा, आपकी शादी
हो जायेगी तो फिर 7 हो
जायेंगे |

पिंटू : फिर बहन चली जायेगी
शादी करके तो फिर 6 हो
जायेंगे !!

दादी : बेटा.. फिर आपका बेटा..
हो जायेगा तो फिर 7 हो
जायेंगे..|

पिंटू : तब तक आप मर जाओगी
वापस से 6 हो जायेंगे…!!!

दादी : नासपीटे…!!! जा TV देख !!!

😂😜😜😂😂😂😂😜😜

Ek dam naya👬👬👬

************

😎😎😎😎
ग्राहक ने होटल के “”हरियाणवी मैनेजर”” से शिकायत करते हुए कहा,

कितनी गन्दी सर्विस है ???
एक घंटे से पानी माँग रहा हूँ अब तक नहीं मिला है।”

हरियाणवी मैनेजर ने ग्राहक के सामने ही वेटर को बुलाया और
कहा -😊😊:–
😆😆”साब एक घंटे ते कुत्ते की ढाल भौकण लागरे , पाणी क्यूंनी देन्दा ?
थारा यो ही हाल रया तो दुबारा के गोबर खाण आवेगा यो !!
😂😂😂😂😂

**********

गुप्ता जी : सर मै नौकरी छोड़ रहा हूँ , मुझे दूसरी नौकरी मिल गई है ये रहा मेरा रिजाइन लेटर ।।
मालिक : कितनी सैलरी है ??
गुप्ता : सर 25000/- !!
मालिक : पागल अभी तुझे 32500/- मिल रही है !!
गुप्ता : मालिक सैलरी छोड़िये, माहौल देखिये, ​माहौल​ !! 😍🤪👇👇🏻

Hindi Jokes for whatsapp

Sending
User Review
0 (0 votes)
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Jokes

Ladka Ladki ke Whatsapp jokes in Hindi

Published

on

Whatsapp Jokes | Ladka Ladki Chutkule in Hindi for Whatsapp

एक लड़का बस में लड़की को बहुत देर से घूर रहा था 😍
.
लड़की :- तुम्हारी बहन नहीं है क्या 😟
.
लड़का :- है
इसीलिए तो देख रहा हूँ 😕😘
.
लड़की :- क्यों ? 🙅
.
लड़का :- मेरी बहन को भाभी चाहिए

😘 😝 😜 😂 👍 👍
💐

************

छोरी 👰🏻:- हम भाग कर शादी करेंगे…!!
.
.
.
छोरा :- रै पागल,
टैंट की रजाई 🛌🏻और भागी हुई लुगाई 👰🏻किसी की नहीं होती.
😝😝😝😝😝😝😝😝😳

************

लड़का – क्या कर रही हो?
.
लड़की – कुछ नहीं नेट पे बैठी हूँ ?
..
.
लड़का– तभी मैं कहूँ नेट धीमा क्यों चल रहा है , उठ जा मोटी.😝😜😂😂

************

बॉस: आपकी शादी हो गयी?

सरदार👳 : हां जी , लड़की से हुई है

बॉस : शादी तो लड़की से ही होती है

सरदार👳 : ना जी !
मेरी बहिन की तो लड़के से हुई है 
😂😂😝😝😆😆😄😄😀😀😂

Continue Reading

Whatsapp Jokes

Whatsapp wale Jokes 25 June 2018

Published

on

Jokes for Whatsapp 25 JUNE 2018 – Popular Jokes/Chutkule for Whatsapp

पप्पू – भैया ये अंडा 🥚 कितने का दिया ?

दुकानदार – 7 रुपए का

पप्पू – लेकिन पड़ोस वाला दुकानदार
तो 4 का ही दे रहा है

दुकानदार : हां तो भैया उनकी मुर्गियां 🐓🦆
भी तो रंड़ी है।

😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

***********

Whatsapp wale Jokes 25 June 2018, whatsapp chutkule, popular on whatsapp, whatsapp jokes

Whatsapp Story Popular on Whatsapp Jokes Chutkule

ऑफिस के बिजी शेड्यूल और थकान के उपरांत एक महिला मेट्रो में चढ़ी और अपनी सीट ग्रहण कर अपनी आंखें बंद करके थोड़ा मानसिक आराम कर तनाव दूर कर रही थी….

जैसे ही ट्रेन स्टेशन से आगे बढ़ी, विनोद भाई जो कि महिला के बगल में बैठे थे, अपना मोबाइल निकाला और जोर जोर से बातें करने लगा।

भाई का संवाद इस प्रकार था
“जानेमन मैं विनोद बोल रहा हूँ और मेट्रो पकड़ ली है.”

“हाँ मुझे पता है कि अभी सात बजे है पांच नहीं, मैं मीटिंग में व्यस्त हो गया था इसलिए देर हो गई।”

“नहीं जानेमन, मैं एकाउन्टेंट प्रीति के साथ नहीं था, मैं बॉस के साथ मीटिंग में था।”

“नहीं जान, केवल तुम अकेली ही मेरे जीवन में हो।”

“हाँ पक्का कसम से…”

पन्द्रह मिनट बाद भी जब विनोद भाई जोर जोर से वार्तालाप जारी किए हुए थे, तब वह महिला जो कि परेशान हो चुकी थी फोन के पास जाकर जोर से बोली…

“विनोद डार्लिंग फ़ोन बंद करो बहुत हो चुका अब तुम्हारी प्रीती और इंतजार नहीं कर सकती….!

अब विनोद भाई अस्पताल से वापिस आ चुके हैं और उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर मोबाइल का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया है
😃😃😂😂

Read more Whatsapp jokes Chutkule

Popular Whatsapp Jokes 21 June 2018
Whatsapp wale Jokes 20 June 2018
Ultimate Whatsapp Jokes aur Chutkule
New Whatsapp Chutkule in Hindi Language
Popular Hindi Shayari on Whatsapp
Punjab main Sardaro ke Whatsapp par Msg
Ladka Whatsapp Group ka Admin hai

Continue Reading

Whatsapp Jokes

Whatsapp wale Jokes 22 June 2018

Published

on

Whatsapp wale Jokes 22 June 2018 – Popular Jokes/Chutkule for Whatsapp

🤡 स्माईल प्लीज़ 🤡

महबूबा‘ लाइफ में हो या सरकार में
थोड़े दिनों बाद बोझ लगने लगती है
😛😛😛

🤓🤠🤓

***********

Confidence of a haryanvi😝

हरियाणा के कुछ लोगों की मीटिंग हुई।
.
.
.
.
मुद्दा था स्वतंत्रता संग्राम !!
.
.
.
.
समस्या ये थी कि हरियाणा को भारत से आज़ाद कैसे कराया जाए ।
.
.
😚 1 हरियाणवी : आज़ाद कराना कुणसा मुसकिल काम सै ।
पर हम हरियाणे का विकास किसतरा करांगे सोचण आली बात या सै ।
.
.
.
.
😙2हरियाणवी : एक काम करते हैं। हम लोग मिल कर अमरीका पर हमला कर देंगे।
.
.
.
.
😗3 हरियाणवी : रै भाई ? अमरीका पै हमला
करण तै के होगा ??
.
.
.
.
.
.
😔 : रै भाई !! जैसे हमला करेंगे,
अमरिका हमको हरा देगा।
और हमारे राज्य पर कब्ज़ा कर लेगा।

फिर कायदे से हम लोग अमरिका के ही नागरिक कहलायेंगे।
वो खुद्दे अपना डेव्लापमेंट करता ही रहता है..
.
.
हमारा भी सत्थे हो जायेगा!
.
.
😃4 हरियाणवी : वाह भाई !!
फिर तो न वीसा न पासपोर्ट !

अपना सब रुपैया डालर बन जायेगा।
छोरे अंग्रेजी बोलंगे।

किनारे बेठा नत्थू चुप था “
रै— नत्थू तु कुछ ना बोल रा ?”
.
.
.
.
.
.
.
😏नत्थू : “रै मै नू सोचू सू के
हमले मैं जै गलती तै हम जीतगे तो अमरिका का के होगा!”
😝😝😝😝😆😆😆😆

***********

Whatsapp jokes Chutkule Images shared on Whatsapp
उसकी मोहब्बत पर कैसे शक करू यारो…
शादी का कार्ड देने आए थी..
.
.
.
फिर भी देकर गयी।
🤣😂🤣🤣🤣😂

***********

एक सवाल

सुहागरात को जब पति ने पत्नि की ब्रा के हुक एक झटके में खोल दिये तो पत्नी बोली…
“आप तो बड़े अनुभवी लगते हो…”

बताओ इसमें पोल किसकी खुली..????

************

कल रात देर तक दोस्तों के साथ 🥃पार्टी कर के

खूब इलायची वगैरह चबाकर बडी देर से घर पहुंचा,

पलंग पर पीठ टिकाई, उसे बांहों में समेटा

वो मुस्कुरा कर बोली – शराब पीकर आये हो ना…?

मै बोला – हाँ सच है…
पर तुमने कैसे पहचाना…?

वो बोली – आपका Flat उपरवाला है. 😂😜😂😜

Read more Whatsapp jokes Chutkule

Popular Whatsapp Jokes 21 June 2018
Whatsapp wale Jokes 20 June 2018
Ultimate Whatsapp Jokes aur Chutkule
New Whatsapp Chutkule in Hindi Language
Popular Hindi Shayari on Whatsapp
Punjab main Sardaro ke Whatsapp par Msg
Ladka Whatsapp Group ka Admin hai

Sending
User Review
0 (0 votes)
Continue Reading

Trending