Connect with us

hindi jokes

Latest Hindi jokes 2022 ka calender tangoge

Published

on

पप्पू – क्या में तुम्हे किस कर सकता हूँ
लड़की – कंडोम लाये हो…
पप्पू – किस करने के लिए कंडोम की क्या जरुरत है
लड़की – शरीफ तो ऐसे बन रहे हो जैसे किस के बाद जो खड़ा होगा उस पर 2022 का कैलेंडर टाँगोगे….

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hindi jokes

जुम्मन चाचा एक बार रेस्टोरेंट में घुसे और चिल्लाये

Published

on

जुम्मन चाचा एक बार रेस्टोरेंट में घुसे और चिल्लाये…
” मुझे एक हाफ चिकन तंदूरी दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी मटन खिलाओ… क्योंकि जब मैं खाता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब खाएं …”
खाना खाने के बाद जुम्मन चाचा फिर चीखे…
” मुझे एक शेम्पेन की बोतल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी बियर पिलाओ… क्योंकि जब मैं पीता हूँ तो मैं चाहता हूं कि सब पिएं… ”
सभी जुम्मन चाचा से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ करने लगे ।
ड्रिंक्स के बाद वह फिर चिल्लाया …
” मुझे मेरा बिल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी उनका बिल दो …
क्योंकि मैं चाहता हूं कि जब मैं बिल चुकाउं तो सब अपना अपना बिल चुकाएं” ।
🙂 🙁
जुम्मन चाचा का जनाजा कल 10 बजे हैं

Continue Reading

hindi jokes

Super Hindi Jokes Chutkule

Published

on

अंग्रेजी के मास्टर – ‘संतोष आम खाता है’ इस वाक्य को अंग्रेजी में
ट्रांसलेट करो..?


पप्पू ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया – ‘Satisfaction is
General Account’!!!

बेटा: पापा, आप अंधेरे से डरते हैं?
पिता: नहीं बेटा।
बेटा: बादल, बिजली और शोर से?
पिता: बिल्कुल नहीं।
बेटा: इसका मतलब है कि आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते हैं।

दीवार पर लिखा था
“यहां कुत्ते सुसु करते हैं!”
संता ने वहां सुसु किया और
फिर हंस कर बोला:
इसे कहते हैं दिमाग..
सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा!!

Continue Reading

hindi jokes

Ek Sarabi aur Vakil ka JOKE

Published

on

Funny Whatsapp Jokes Ek Sarabi aur Ek Vakil

एक शराबी वक़ील के पास गया और बोला,
“मैं रोज़ सरकार से मान्यता प्राप्त ठेके से शराब लेता हूँ
जिस पर GST भी कटता है। लेकिन मेरी बीवी रोज़ मुझे मारती है और झगड़ा करती है।
क्या में अपनी बीवी पर सरकार को नुक़सान पहुँचाने व सरकारी काम में बाधा पहुँचाने के इल्ज़ाम में जेल भेज सकता हूँ” ?????

वक़ील बार बार ये सोचकर बेहोश हो रहा है कि इस बेवडे के दिमाग़ में ऐसा ज़बरदस्त idea आया कहाँ से।
😂

***********

राहुल ने गांवो का दौरा किया
समस्याऐ पुछी ।
एक गांव मे एक बुजुर्ग ने बताया कि गांव मे श्मशान घाट की समस्या है ।
राहुल – आप लोग चिंता ने करे अबके हमारी सरकार बनी तो हर घर मे श्मशान बना देगे

बुजुर्ग – जूता कहाँ है मेरा???
😀😀😜😜😀

Continue Reading

Trending